Saturday, August 15, 2009

विनोद नारायण झा


विनोद नारायण झा बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
श्री विनोद नारायण झा राजनीति में अपने विद्यार्थी जीवन से ही हैं। २८ फरबरी १९५७ में बिहार प्रदेश के मधुबनी जिले के घोंघौर गाँव में जन्मे श्री झा सन १९७४ में जे पी आन्दोलन में बढ़ चढ़ के भाग लिया। जिसके दरमियाँ विनोद नारायण झा बक्सर के सेंट्रल जेल में बंद रहे तीन माह तक राजनितिक कैदी के रूप में रहे । श्री विनोद नारायण झा १९७८ से १९९० तक प्रखंड युवा कांग्रेस जिला युवक कांग्रेस एबम युवक कांग्रेस के रास्ट्रीय मंत्री तक रहे । बर्ष १९८७ से १९९० तक बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष रहे । जो राज्य मंत्री के दर्जा के समान था . ८९ में श्री विनोद नारायण झा अमेरिकन काउंसिल ऑफ़ यौम्ग पॉलिटिकल लीडर के आमंत्रण पर जोर्ज बुश सीनियर के प्रेसिदेंसिअल चुनाव के समय अमेरिका के ११ राज्यों की यात्रा की । वहां आयोजित डेमोक्रेटिक सम्मेलनों में भाग लिया।
१९९६ में विनोद नारायण झा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष २००० से २००३ तक प्रदेश के उपाध्यक्ष थे । २००५ से २०१० तक पंडौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे । वर्ष २००६ से २०१० तक प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रहे ।
२०१० के विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भरी मतों से विधायक निर्वाचित हुए ।

2 comments:

  1. Vinod Narayan Jha is a very famous figure in Bihar.. He is very active in Public.
    Shri jha ko ham samast mithilawasi ka pranam.

    ReplyDelete